दिल्ली, 12 दिसंबर / देश के सबसे बड़े मेक इन इंडिया मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड, एम्ब्रेन ने भारत में डॉट्स टयून ईयरबड्स को लॉन्च कर अपने टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स के पोर्टफोलियो में एक नया संकलन किया है। डॉट्स ट्यून टीडब्ल्यूएस 29 घंटे तक आपका नॉनस्टॉप मनोरंजन का वादा करता है। यह वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है। जब इसका प्रयोग किया जाता है तो यह कानों को काफी आराम प्रदान करता है। सफेद, काले और गुलाबी रंग के शेड्स में मिलने वाला यह प्रॉडक्ट 365 दिनों की वॉरंटी के साथ आता है। यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट और टाटा क्लिक पर उपलब्ध है।
डॉट्स ट्यून टीडब्ल्यूएस 29 घंटे के टोटल प्लेबैक से यूजर्स का बिना किसी परेशानी के मनोरंजन करता है, जिसमें चार्जिग केस में स्टोर की गई पावर भी शामिल है। यह पेयर केवल सिंगल चार्ज पर 6.5 घंटे तक चल सकता है। यह ईयरबड्स 10 एमएम के स्पीकर ड्राइवर्स से लैस है, जिससे यूजर्स को हाई बास और वास्तविक सुरीली आवाज का अनुभव मिलता है। यह ईयरबड्स गूगल असिस्टेंट और सिरी दोनों के लिए वॉयस असिस्टेंस एक्टिवेशन के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स के पास इन पर कमांड रखने की पूरी आजादी होती है।
डॉट्स ट्यून टीडब्ल्यूएस ब्लूटुथ V5.1 से लैस है, जो बैटरी की ज्यादा खपत की चिंता किए बिना यूजर्स को बेहतरीन आवाज प्रदान करता है। लेटेस्ट ब्लूटुथ टेक्नोलॉजी स्थिरता प्रदान करती है और बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी को सपोर्ट करता है। ईयरबड्स में इंस्टैंस्ट पेयरिंग होती है। यह 10 मीटर की दूरी से यूजर्स को बेहतरीन आवाज प्रदान करते हैं।
एम्ब्रेन डॉट्स ट्यून ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में मल्टी फंक्शनल टच सेंसर है, जिससे आप म्यूजिक सुनने के साथ आसानी से कॉल्स और म्यूजिक के बीच शिफ्ट कर सकते हैं।
नए संकलन पर एम्ब्रेन इंडिया के निदेशक श्री सचिन रेल्हन ने कहा, “हमारे टीडब्ल्यूएस पोर्टफोलियो का विस्तार कर मैं काफी खुश हूं, जिससे नई मिलेनियम जेनरेशन की स्टाइल और जरूरतें पारिभाषित की जाती हैं। इन कॉम्पैक्ट टीडब्लयूएस ईयरबड्स में वह सब कुछ है, जिसे अपना कर लाइफस्टाइल में संतुलन लाने की जरूरत पूरी की जा सकती है।”
देश भर में 330 से अधिक सर्विस सेंटर्स और ऑनलाइन कंज्यूमर सपोर्ट आधारभूत संरचना, बाधारहित सर्विस सपोर्ट और उपभोक्ता संतुष्टि के माध्यम से एम्ब्रेन के अस्तित्व के मूल को सुदृढ़ बनाया जाता है। एम्ब्रेन के उत्पादों की बिक्री सभी अग्रणी ऑनलाइन मंचों जैसे कि होमशॉप 18, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेज़न, इंडियाटाइम्स, शॉप क्लूज व अन्य पर की जाती है। इसके साथ ही रिलायंस डिजिटल, मेट्रो, डिजिटल एक्सप्रेस, बेस्ट प्राइस और अन्य रीटेल स्टोर्स पर भी ये उपलब्ध हैं।