चमोली। जिले में प्रत्याशियो ने शांति से जनसम्पर्क किया। सूत्रों के मुताबिक जनता के आकलन के आधार पर चमोली जिले की 3 सीटों में कांग्रेस की 2 सीट तय मानी जा रही है ।लोगो के अनुसार कर्णप्रयाग में मुकेश नेगी व बद्रीनाथ से राजेन्द्र भंडारी को मिल रहा अपार समर्थन इस बात का सबूत है कि इन विधानसभा में इनकी जीत पक्की है।
बता दें कि कर्णप्रयाग विधानसभा से मुकेश नेगी 10 साल नगर पालिका गौचर के अध्यक्ष रहे है। वही कर्णप्रयाग से भाजपा के उम्मीदवार अनिल नौटियाल जी है जो 10 साल विधायक रह चुके है। साथ ही पहले ओर 2012 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे और हार गए थे। वही बद्रीनाथ से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके है। वही जनता के समर्थन के मुताबिक थराली में भाजपा के प्रत्याशी डॉ जीतराम को समर्थन मिल रहा है ।जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि थराली में उनकी जीत तय है।
बता दें कि कल उत्तराखंड में विधानसभा सभा चुनाव होने है जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे।