11 सितम्बर को आवास का छज्जा गिरने से हुई थी मौत हादसे में परिवार के तीन अन्य सदस्य हुए थे जख्मी
चांद खां, ब्यूरो रामपुर। 11-12 सितंबर की रात्रि में गंज क्षेत्र के चपटा स्थित आसरा कालोनी में छज्जा गिरने से हुई गर्भवती महिला की मौत के मामले में कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। मुकदमा दर्ज होने के पश्चात पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे में जख्मी परिवार के अन्य सदस्यों का उपचार जारी है।
क्या है पूरा घटनाक्रम
थाना गंज इलाके के चपटा स्थित आसरा आवासीय कॉलोनी कालानी का निर्माण वर्ष 2016 में सपा कार्यकाल में कराया गया था। लोगों का आरोप है कि आवासों के निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण आवास जगह जगह से टूट रहे हैं। आवासों की खस्ताहाली का प्रमाण गत 11-12 सितम्बर को उस समय सामने आया जब कालोनी में रात्रि में एक आवास का छज्जा गिरने से एक ही परिवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इनमें से एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि शेष तीन का अभी भी उपचार चल रहा है।
डीएम ने खुद किया था घटनास्थल का दौरा
हादसे से प्रभावित परिवार और खौफजदा कालोनीवासियों की चीख पुकार की गूंज जिला प्रशासन तक पहुंची और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ खुद घटनास्थल पर पहुंच गए। डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संसार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ गंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।