देहरादून। राज्य मे बढ़ते अपराध और ज़न समस्याओं को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन देकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांगl इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जिसे देवभूमि का दर्जा दिया गया है और सारे भारत में सबसे सुरक्षित राज्य माना जाता है परन्तु अब उत्तराखण्ड में भी अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन किसी न किसी के साथ आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है जो की उत्तराखण्ड की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।
अभी कुछ दिन पूर्व रूड़की, सोलानीपुर स्थित एक चर्च में सैकड़ों अपराधियों ने सुबह प्रार्थना कर रहे लोगों पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया और चर्च में जमकर तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट करते हुए घटना को अन्जाम दिया। हमलावरों ने कुर्सी, खिड़की, बाइक, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और कई उपकरण चोरी भी कर लिए और इसी के साथ प्रार्थना कर रहे लागों से पर्स, मोबाइल और अन्य सामान भी लूट लिया। इसपर पूर्ण रूप से कार्यवाही होनी चाहिए।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कोरोना से प्रभावित जनता जो अपना घर चलाने में असमर्थ हैं उन्हें अब चालान में बढ़ोतरी होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पुलिस द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहन का चालान इतना ज्यादा लिया जा रहा है कि उतनी तो उनके वाहन की कीमत भी नहीं है तथा चालान रकम बहुत ज्यादा है इसे कम किया जाएl और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जगह-जगह पर पार्किंग स्टैंड होने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है जिससे आम जनता व पर्यटकों को समस्याओं से जुझना पड़ रहा है और इससे पर्यटन पर भी प्रभाव पड़ रहा है तथा अतिरिक्त पार्किंग स्टैंड को हटाया जाए और मलिन बस्तियों में गश्त बढ़ाई जाए। और उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रूकने का नाम नही ले रही है जिस कारण युवा शक्ति जिसे देश का भविष्य माना जाता है वह नशे में खो रही है, और ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें युवा खुद तो नशा करते ही हैं और दूसरे युवाओं को भी नशा करवाते हैं व नशे का धंधा भी करते हैं जिसके कारण आए दिन रोज लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं जिनसे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है, नशा रेकेट को बढ़ाने वालों पर सक्त जांच और कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि उत्तराखण्ड नशा मुक्त हो सके और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता है अन्यथा हमे जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, नेता प्रतिपक्ष व पार्षद डॉ. बिजेंद्र पाल, प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, सो0 मि0 जिला अध्यक्ष विकास नेगी आदि मौजूद थेl