देहरादून। भारत सरकार का पहला आजादी के अमृत उत्सव कार्यक्रम आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया।
भारत सरकार का पहला आजादी के अमृत उत्सव कार्यक्रम आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। इस उत्सव का उद्देश्य भारत के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों के 75
वर्ष पूरे करना है। महोत्सव के प्रथम चरण में सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने वैश्विक सत्र में पर्यावरण की चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि हाल ही में स्वच्छ भारत प्रतियोगिता, स्वच्छ सर्वेक्षण, कचरा मुक्त शहर, सफाई मित्र सुरक्षा चालान, नमामि गंगे जैसे कार्यक्रम प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, ऐसी पहलों से समाज और सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है और सामाजिक सुधारों की उम्मीद की जा सकती है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. जे कुमार ने कहा कि यह महोत्सव अपनी तरह की अनूठी पहल है जो न केवल युवाओं के लिए मार्गदर्शक साबित होगी बल्कि उनके विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में पीडीपी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पीए आनंद, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी कैंपस के निदेशक डॉ. मनीष बिष्ट, भीमताल कैंपस के निदेशक डॉ. मनोज लोहानी, शिक्षक व अधिकारी मौजूद रहे।