चुनाव से पहले तनाव: दीपा दर्मवाल ने कांग्रेस नेताओं पर लगाए मारपीट और अपहरण के आरोप
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है। भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल ने आरोप लगाया है कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं द्वारा उनके साथ मारपीट की गई, साथ ही चार जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने की कोशिश की गई।
दीपा दर्मवाल ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस थाने में लिखित तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं – विधायक यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, विधायक भवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

चुनावी दबाव और धमकी की राजनीति?
दीपा दर्मवाल ने इसे चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने और भय का माहौल बनाने की कोशिश करार दिया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि विपक्ष हार की आशंका से बौखलाया हुआ है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहा है।
वहीं, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और कहा है कि सभी पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।