देहरादून। किसान आंदोलन के दौरान किसानों के साथ रिश्तों में आई कड़वाहट को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशपर्व पर पंजाब सहित पूरे देश को एक अनूठी सौगात दी है।
पंजाब दौरे के दौरान अपनी सुरक्षा में हुई चूक के प्रकरण को किनारे करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक अनूठी और सराहनीय पहल कर यह घोषणा की कि चार साहिबजादों की शहादत को हर साल 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।
श्री गुरूगोविंद सिंह जी के प्रकाशपर्व के अवसर पर देश को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुझे हमेशा इस बात की खुशी रहेगी कि हमारी सरकार को उनका 350वां प्रकाशोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। साथ ही इस पर्व पर बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि अब से हर साल 26 दिसम्बर को चारों साहिबजादों की याद में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह साहिबजादों के साहस के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है।